Wednesday 19 November 2014

Thursday 6 November 2014

Ambadnya Yogi Banalo Rahun Bapu Paayi (Post in Marathi)



।। हरि: ॐ ।।
06-10-2014
अनिरुद्ध पौर्णिमा

अंबज्ञ योगी बनलो राहून बापुपायी



मातेसम नाही कोणी, आई ती फक्त आई
योगीचे फक्त आहेत बापु आणि मोठी आई

स्वार्थी जगामधे या निरपेक्ष प्रेम आई
प्रार्थी सदैव बाळाचे स्वस्तिक्षेम आई

मज वाढविण्यासाठी करी त्याग सर्वकाही
किती केले याची गणती स्वप्नीही करत नाही

भक्ताची भक्ती करतो असा देव तू गं आई
वसेच शब्दकोशी शाप तुझ्या कधीही

मजसाठी आटवीते स्वतःचे रक्त आई
वाहे उपाशी असूनि पान्हा जिचा ती आई

निघती कृतघ्न लेक, वात्सल्य तरीही वाही
मी कितीही घाण असलो तरी तीच जवळ घेई

पर्याय पर्यायासी मिळतील या जगीही
आईस पण कदापि पर्याय कुण्णी नाही

इतुकेच जाणतो मी सर्वस्व माझे आई
अंबज्ञ योगी बनलो राहून बापुपायी
-Dr. Yogindrasinh Joshi


Happy Birthday Bapu!
 I love you my Dad!


अंबज्ञोऽस्मि ।
 ।। हरि: ॐ ।।


Saturday 1 November 2014

GunaSankeertan, The Epitome of ShreeSaiSatcharit

।। हरि: ॐ ।।

 01-11-2014

 GunaSankeertan, The Epitome of ShreeSaiSatcharit



Many different ways of Bhakti (Devotion) have been described in BhaktiMaarga. All Saints love to keep performing the Gunasankeertan (praising, chanting the attributes & glories with gratitude & love) of God.
Saint Tukaram says- God, I'll keep doing Gunasankeertan with pleasure. ShreeSaiSatcharit is nothing but the Gunasankeertan of Shirdi Sainath done by Hemadpant. Hemadpant has mentioned about the different ways of Bhakti in ShreeSaiSatcharit.
It is mentioned in ShreeSaiSatcharit that the intense & exclusive love of Shraddhavaan towards the Sadgurutattva is expressed in nine different processes or forms or modes or facets. These nine facets are called as Navavidha Bhakti & GunaSankeertan is one among them.
Praising, chanting the attributes & glories with gratitude & love is called as GunaSankeertan. It fills the devotee’s whole being and enables the devotee to open his heart and to accept the love of SadguruTattva more & more.
In GunaSankeertan , the elevation process of mind fastens & it acts as a cleaning out process, which eventually purifies the mind from unwanted tensions and emotions.
While doing GunaSankeertan, the devotee experiences the  actice presence of SadguruTattva & starts living a fearless joyful blessed life.
It is written in ShreeSaiSatcharit that in Kaliyuga, reciting the name and singing the praises of SadguruTattva is a simple means of salvation.

मग जो गाई वाडेंकोडें। माझें चरित्र माझे पावडे।
तयाचिया मी मागें पुढें। चोहींकडे उभाच।।
-श्रीसाईसच्चरित ३-१२
SaiNaath’s words explain the importance of GunaSankeertan.  He says, “Whoever sings my praises, I will bestow upon him the joy peace and contentment. Believe fully in this as the Truth.”

कोणी सत्कारपूर्वक अर्चन। कोणी करिती पादसंवाहन।
उत्कंठित झाले माझे मन। गुणसंकीर्तन करावे॥
श्रीसाईसच्चरित ३-२६
The word GunaSankeertan is used by Hemadpant in this verse of ShreeSaiSatcharit & the epitome of ShreeSaiSatcharit is GunaSankeertan.
GunaSankeertan can be done by anybody anytime & anywhere. It does not require any special skill. You don't have to follow any rules, regulations and restrictions.
So Let us be in the GunaSankeertan of SadguruTattva.
Hey Sadguru! I'm surrendering myself to you through GunaSankeertan. I'm sure that My Sadguru always take care of everything.
GunaSankeertan is the easiest way to be Ambadnya forever. Sadguru Shree Aniruddha! Bapu, You have lightened this path for me.
I'm Ambadnya! 
 

अंबज्ञोऽस्मि ।

 ।। हरि: ॐ ।।


Sunday 26 October 2014

Wednesday 22 October 2014

सहस्र तुलसीपत्र अर्चन विशेषांक (Post in Hindi)

॥ हरि: ॐ॥
२२-१०-२०१४

सहस्र तुलसीपत्र अर्चन विशेषांक

‘भक्ति और विज्ञान के परस्पर-समन्वय से सभी प्रकार की समस्याओं का सर्वथा निराकरण किया जा सकता है’, यह मूलमन्त्र मेरे सद्गुरु परमपूज्य श्री अनिरुद्धजी ने अर्थात् बापु ने (डॉ. अनिरुद्ध धैर्यधर जोशी, एम्. डी. मेडिसीन) अपने श्रद्धावान मित्रों को देकर अपने कार्य की नींव रखी। 



परमपूज्य बापुजी मुंबई में हर गुरुवार को मराठी में श्रीविष्णुसहस्रनाम पर और हिन्दी में ‘श्रीसाईसच्चरित’ पर प्रवचन करते हैं। आदिमाता चण्डिका की महिमा, चण्डिकाकुल एवं सद्गुरुतत्त्व की गरिमा बताने के साथ साथ वे हनुमानचलिसा, श्रीरामचरितमानस, सुन्दरकाण्ड, रामायण आदि ग्रन्थों में से संदर्भ देते हुए मर्यादाशील भक्तिमार्ग पर चलते हुए गृहस्थी और परमार्थ को किस तरह सफल बनाना चाहिए, इस बात को बड़ी ही सरलता से समझाते हैं। 

वे ‘प्रत्यक्ष’ इस दैनिक पत्रिका के कार्यकारी संपादक हैं। दुनिया के रंगमंच की परिस्थिति का निरन्तर अध्ययन एवं चिन्तन करके परमपूज्य बापुजी ने ‘तृतीय महायुद्ध’ इस विषय पर ‘प्रत्यक्ष’ में प्रदीर्घ अग्रलेखमाला लिखी, जिसे आगे चलकर पुस्तक के रूप में (मराठी, हिन्दी और अँग्रेज़ी इन तीन भाषाओं में) प्रकाशित किया गया। 



जीवनसंग्राम में विजय प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मानव को जिस मनोबल की, कुशलता की, मार्गदर्शन की एवं परमेश्वरी कवच की ज़रूरत रहती है, वह सब कुछ उसे दिलानेवाला मार्ग है- श्रीरामदूत हनुमानजी के द्वारा दिग्दर्शित किया गया मर्यादापूर्ण भक्ति का मार्ग अर्थात् ‘सुन्दरकाण्ड मार्ग’। और सन्तश्रेष्ठ गोस्वामी श्रीतुलसीदासजी द्वारा विरचित श्रीरामचरितमानस का सुन्दरकाण्ड यह इसी स्वर्णिम मर्यादामार्ग को प्रकाशित करनेवाला भगवत्-प्रकाश है, यह बापुजी का विश्वास है। 

इसी सुन्दरकाण्ड मार्ग से सभी को भली भाँति परिचित कराने के उद्देश्य से बापुजी दैनिक पत्रिका ‘प्रत्यक्ष’ में ‘तुलसीपत्र’ यह अग्रलेखमाला लिख रहे हैं। इस अग्रलेखमाला का 1000वां लेख दिनांक 5 ङ्गरवरी 2014 को प्रकाशित हो चुका है। 

सब कुछ दिया! हमारे जीवन को सुंदर बनाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, वह सब कुछ बापू ने इस माध्यम से हमें दिया है। युद्ध करेंगे मेरे श्रीराम। समर्थ दत्तगुरु मूल आधार। मैं सैनिक वानर साचार। रावण मरेगा निश्चित ही॥ इस आप्तवाक्य का एक बार जब वानरसैनिक मनःपूर्वक स्वीकार करता है, तब उसी क्षण उसके जीवन में सुन्दरकाण्ड की शुरुआत हो जाती है। 

सुंदरकाण्ड की अग्रलेखमाला का अध्ययन करते समय हमारी मनश्चक्षुओं के सामने सद्गुरु श्रीअनिरुद्धजी का योद्धास्वरूप बार बार आता रहता है। श्रीमद्पुरुषार्थ ग्रंथराज प्रथम खंड ‘सत्यप्रवेश’ में सद्गुरु श्रीअनिरुद्ध स्वयं अपने हस्ताक्षर सहित लिखते हैं- ‘मैं योद्धा हूँ और जो भी अपने प्रारब्ध के साथ युद्ध करना चाहता है, उन्हें युद्धकला सिखाना यह मेरा शौक है।’ 

 दुष्प्रारब्ध के खिलाफ़ युद्ध  करने की कला सिखाकर यह अग्रलेखमाला हमें श्रद्धावान वानरसैनिक बनाती है। प्रारब्ध के खिलाफ़ युद्ध करना बहुत ही कठिन है और इसीलिए सुन्दरकाण्ड को अपनाकर राजाराम की शरण में जाना यह हमारी ज़रूरत है। 

फिलहाल बापू वसुन्धरा पृथ्वी के इतिहास के बारे में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन कर रहे हैं। निंबुरावासियों की हवस के बारे में, वसुन्धरा पृथ्वी पर हुए उनके सहेतुक आगमन के बारे में, उनके कपट-कारस्तान के बारे में इस इतिहास के माध्यम से खुलासा हो रहा है। मुख्य तौर पर देखा जाये तो आज का मानव ऐसा क्यों है, उसके मन में होनेवाली देवसंकल्पना ऐसी क्यों है, उसके मन में उत्पन्न होने वाले भय का कारण क्या है, इस प्रकार के अनेक मुद्दों का स्पष्टीकरण इतिहास के इस अध्ययन से हो रहा है। 

मासिक कृपासिन्धु अक्टूबर 2014 के अंक को सहस्र तुलसीपत्र अर्चन विशेषांक के रूप में मराठी, हिन्दी और अँग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित किया गया रहा है। नवंबर 2014 में गुजराती भाषा में इस विशेषांक को प्रकाशित किया जायेगा। 

For more details, pl refer- 
http://aniruddhafriend-samirsinh.com/sahastra-tulasipatra-archan-visheshank-2/

Monday 20 October 2014

Navamantramala Stotra- Sanskrit & Meaning in Marathi


।। हरि: ॐ ।।
२०-१०-२०१४


नवमन्त्रमाला स्तोत्र

(मूळ संस्कृत आणि मराठीत अर्थ ) 




 

Friday 17 October 2014