।। हरि: ॐ ।।
14-04-2021
श्री स्वामी समर्थ महाराज प्रकट दिन
चैत्र शुक्ल द्वितीया
श्री स्वामी समर्थ कृपातीर्थ तारक मन्त्र - हिन्दी भाव-अनुवाद
मेरे अनेक मित्रों ने श्री स्वामी समर्थ कृपातीर्थ तारक मन्त्र का अनुवाद करने का आग्रह किया। मैं आयुर्वेद का एक सामान्य अध्ययनकर्ता हूँ। साहित्य क्षेत्र की मुझे जानाकरी नहीं है और हिन्दी के प्रति मेरे मन में अत्यधिक प्रेम एवं आदर अवश्य है, परन्तु वह मेरी मातृभाषा नहीं है, मुझे उस विषय में ज्ञान भी नहीं है। तथापि अक्कलकोटनिवासी श्री स्वामी समर्थ महाराज के प्रति मेरे हृदय में जो प्रेम है, उस प्रेम से मैं यह हिन्दी भाव-अनुवाद आज अक्कलकोटनिवासी श्री स्वामी समर्थ महाराज प्रकट दिन के उपलक्ष्य में श्रीगुरु स्वामी समर्थ महाराज के चरणों में अर्पण कर रहा हूँ। श्री स्वामी समर्थ कृपातीर्थ तारक मन्त्र मराठी (पाठभेदसहित) अन्त में संदर्भ के लिए दे रहा हूँ, जिससे आपको विशेषज्ञ से सविस्तार भावार्थ जानना सरल होगा। इस प्रयास में मुझसे कुछ गलतियाँ हो सकती हैं, जिनके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं महाराज का एक नन्हा सा बालक हूँ और अपने इस बालक की भाषा की गलतियों को न देखते हुए महाराज मेरी इस लेखनसेवा को प्रेम से अवश्य स्वीकार करेंगे, यह मेरा विश्वास है। श्री स्वामी समर्थ जय जय स्वामी समर्थ।